Friday 14 October 2011

प्राणगीत से



प्राणगीत 



जा शलभ मुझे सो जाने दो 
मै लहराकर गिर जाऊंगी 
गर सो जो गयी चित बिना मिले 
फिर भोर होत पछताऊँगी 

तुम हास व्यंजना की शैली 
मै विरह गीत गाने वाली
तुम सूरज बन चमका चाहो 
मै  बदली बन छाने वाली 

चिर परिचित है आसमान 
क्यूं खग पतंग बन उड़ता है 
मै गलकर विस्तृत होती 
तेरा विस्तार न दीखता है 

यह इर्द-गिर्द शैशव बिखरा 
निज रूप मेरा ही ले लेगा 
कोई मुझमे प्राण पिरोते ही 
अस्तित्व पुनः मुझको देगा 

 लय बहता है मम रूप लिए 
अनचाहे भी बह जाऊंगी 
गत आविर्भूत नव रूप लिए 
इक प्राणगीत कहलाऊंगी  

मधु त्रिपाठी MM

9 comments:

  1. सुन्दर गीत, अलग सा!

    ReplyDelete
  2. यह इर्द-गिर्द शैशव बिखरा
    निज रूप मेरा ही ले लेगा
    कोई मुझमे प्राण पिरोते ही
    अस्तित्व पुनः मुझको देगा


    लय बहता है मम रूप लिए
    अनचाहे भी बह जाऊंगी
    गत आविर्भूत नव रूप लिए
    इक प्राणगीत कहलाऊंगी

    Bahut hi sunder geet likha hae aapne... badhayee.

    ReplyDelete
  3. har bar kuch alag kuch nya kuch khas sa,pr jise sabdo me kah pana na aasan sa,gr8-diljale

    ReplyDelete
  4. मधु जी लाजबाब प्रस्तुति है आपकी.
    पहली बार आपके ब्लॉग पर आया हूँ.
    आपकी काव्य प्रतिभा ने मन मोह लिया है.

    बहुत बहुत आभार.

    मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है.

    ReplyDelete
  5. मधु जी आपके गीत की ये पंक्तियाँ बहुत प्रभावशाली हैं
    तुम हास व्यंजना की शैली
    मै विरह गीत गाने वाली
    तुम सूरज बन चमका चाहो
    मै बदली बन छाने वाली
    -मेरी ओर से हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete




  6. प्रिय मधु जी
    सस्नेहाभिवादन !

    बहुत सुंदर गीत लिखती हैं आप !
    … सचमुच !
    आपके ब्लॉग पर पुरानी पोट्स में आपकी विविधरंगी रचनाओं के आस्वादन से सुखद अनुभूत हुई …

    प्रस्तुत गीत भी हृदयग्राही है …
    कोई मुझमे प्राण पिरोते ही
    अस्तित्व पुनः मुझको देगा

    भा गई ये शब्द-मालिका ! प्रत्येक चरण ! पूरा गीत !
    बधाई शब्द मन की बात कहने के लिए पर्याप्त नहीं है …
    :))

    दीपावली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाओं सहित
    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  7. unki chahat ne ansu ke tohfe diye,unki bato ne yadon ke tohfe diye,isliye andhero se lipat kr ro pde hum,kyoki ujalo ne bahut hame dhoke diye............................diljale

    ReplyDelete
  8. शानदार गीत और अभिव्यक्ति को नमन...

    ReplyDelete